रांची. रविवार को रांची क्षेत्र की एक बस में आग लग गयी. नामकुम थाना क्षेत्र के मुंड़गढ़ा राधाकृष्ण मंदिर के पास लगी आग में 1 व्यक्ति के झुलसकर मरने की खबर है.

यह आग कब और कैसे लगी इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है, पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल कर रही है. नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 6 महीने पहले किसी स्कूल के लिए यह बस चला करती थी, लेकिन बीच में कोरोना संक्रमण के दौरान लगे लाक्डाउन में ये बस लगभग 6महीने से खड़ी हुई थी, जिसमें रविवार के देर रात्रि अचानक किसी तरह से आग लग गई जिसमें गाड़ी पूरी तरह से जल गई है. पहली नज़र में लग रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसमें आग लगाई है. वहीं इस बस में एक शराबी व्यक्त सोया हुआ था, उसकी जलकर मौत हो गयी है.