रमेश गुप्ता, रायपुर | शहर के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में आने वाले क्षितिज अपार्टमेंट में 13 फरवरी की रात कट्टा दिखाकर 50 लाख की बड़ी डकैती हुई थी. अब मामले में फरार आरोपी एवं प्रकरण के मास्टर माईण्ड मालचंद शर्मा को पुलिस ने राजस्थना से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी 5 आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी है.
क्या था मामला ?
बजरंग शर्मा नाम का व्यक्ति टिम्बर मार्केट, त्रिमूर्ति नगर रोड देवेंद्र नगर रायपुर में रहता है और बबलू शर्मा के पास प्लाईवुड एवं पैसे वसूली का काम करता है. बरजरंग का मालिक बबलू शर्मा अपने घर राजस्थान गया हुआ था, लेकिन वसूली का काम रायपुर में चालू था. 13 फरवरी की रात करीब 9ः30 बजे बजरंग और उसका रिश्तेदार अपने फ्लैट में थे। उसी वक्त किसी ने दरवाज़ा खटखटाया, तब बजरंग के रिश्तेदार ने दरवाजा खोला तो एक व्यक्ति को देखा, फिर अचानक 3 लोग और आ गये, फिर कट्टा दिखाकर घर के अंदर घुस गए, और बजरंग के पेट में कट्टा के मुठ की तरफ से मारा और धक्का देकर गिरा दिये, घसीटते हुए ले जाकर पलंग में रखे टेप से हाथ पैर बांधकर मुंह में टेप लगा दिए. रिश्तेदार रामरतन को भी पलंग में उल्टा बांधकर मोबाईल रख लिया गया था, फिर लॉकर में रखे 50 लाख रुपयों की डकैती कर वहां से चले गए, साथ ही पर्स में रखे 14 हज़ार रुपये भी ले गए. उन्होंने बजरंग के मोबाईल को फ्रिज में रख दिया था. लुटेरों के जाने के 10-15 मिनट बाद बजरंग ने खिसकते हुए मोबाइल के पास जाकर अपने मालिक को फ़ोन लगाया और घटना की जानकारी दी. करीब 20 - 25 मिनट बाद उसने अपने रिश्तेदारों को बुलाया, उनकी मदद से टेप निकाला गया और आखिरकार इन लोगों ने राहत की सांस ली.
फिर पूरे मामले की जानकारी देवेंद्र नगर थाने को दी गई. बजरंग शर्मा की शिकायत पर धारा 394, 395 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पूरी घटना को अंजाम देने के लिए सभी लुटेरे 11फरवरी को अलग-अलग साधनों से रायपुर पहुंचे थे, वहीं इन लुटेरों का मुखिया, मतलब मास्टरमाइंड कुछ दिनों पहले ही लूट की योजना बना कर वापस अपने गाँव चला गया था, यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की यह मास्टरमाइंड, पहले भी बबलू शर्मा के यहाँ काम कर चुका था, इसलिए उसे पैसों के लेना-देन की सारी जानकारी थी.
पूरे मामले में लगभग सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी हो चुकी थी. आरोपी अशोक जाखड़ उम्र 30 वर्ष, प्रेम जाट उम्र 22 वर्ष, जयकिशन गोदारा उम्र 20 वर्ष, गणेश जाट उम्र 22 वर्ष, भवर चैधरी उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था, ये सभी आरोपी बीकानेर, राजस्थान के हैँ. डकैतों के द्वारा लूटा गया सारा पैसा भी बरामद कर लिया गया था, मगर मुख्य आरोपी मालचंद शर्मा अभी भी फरार था.
आरोपी की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और अति.पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर राजस्थान रवाना किया था. टीम ने लगातार एक सप्ताह तक कैम्प करते हुए घटना के मास्टर माईण्ड मालचंद शर्मा पिता रामलाल शर्मा को बिकानेर राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी को गिरफ्तार कर थाना देवेन्द्र नगर में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक अजय झा, प्रधान आरक्षक सरफराज चिस्ती, आरक्षक राजिक खान एवं राकेश पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.