मतदान करने पर रायपुर के शॉपिंग मॉल्स में मिलेगी विशेष छूट, फ्री पार्किंग के साथ और भी बहुत कुछ
रायपुर। अगर आप युवा वोटर हैं और आपने विधानसभा चुनाव में मतदान किया है तो आपको इसका इनाम भी मिलेगा। युवा वोटरों को मतदान के प्रति अट्रैक्ट करने लिए जिला प्रशासन ने शॉपिंग मॉल संचालकों के साथ मिलकर एक नई योजना तैयार की है। 20 नवंबर को मतदान करने वाले वोटर 20 और 21 नवंबर को शॉपिंग मॉल में जाते हैं और उनकी अंगुली में वोट देने की स्याही लगी हई रहेगी तो उन्हें विशेष छूट मिलेगी। यह छूट अंबुजा और मैग्नेटो शॉपिंग मॉल में दी जाएगी।
अंबुजा मॉल में बिग बाजार, आईनॉक्स, डोमिनोस, मैकडोनाल्ड, मिनिस्को, हैंगआउट, सबवे, फूड कोर्ट तथा मैग्नेटो मॉल में बिग बाजार, फूड कोर्ट,केएफसी, मैकडोनाल्ड, बिग बाजार स्टोर्स में मतदान स्याही दिखाने वाले लोगों को 5-10 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जाएगा। इतना ही नहीं 20 और 21 नवंबर को मॉल में पार्किंग भी निशुल्क रहेगी।
कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस ने लोगों को चिट्ठी भी लिखी है कि वे मतदान जरूर करें । ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कलेक्टर ने मतदान के लिए चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी को सभी लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। चिट्ठी को शहर की विधानसभा सीटों के साथ ही आउटर की सीटों में भी बांटा जा रहा है।