By रमेश गुप्ता
धमतरी। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। इसी कड़ी में आईजी आनंद छाबडा रायपुर रेंज के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा चुनाव के लिए रेंज स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त किये अधिकारियों के द्वारा पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में और तीनों अनुभाग में पुलिस अधिकारी और मास्टर ट्रेनर कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों को चुनाव प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह प्रशिक्षण आज और कल दो चरणों में दी जाएगी। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वीवीपैट के संबंध में जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए प्रशिक्षकों द्वारा इनके बारे में विस्तृत जानकारी डेमो के माध्यम से दी गई, इसके अतिरिक्त यह भी चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरुप पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को चुनाव आचार संहिता के बारे में बताया गया है। इसके अलावा क्या करें, क्या ना करें इसके के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण लेते पुलिस कर्मचारी
दिव्यांगों को लाइन में ना खड़ा कर उन्हें प्राथमिकता से वोट डालने के लिए अंदर जाने देना है इत्यादि चुनाव से संबंधित बारीकियों को बड़े सरल शब्दों में प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया एवं डेमो के माध्यम से बताया गया। यह प्रशिक्षण जिले के तीनों अनुभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दिया जा रहा है।