बलराम यादव
पाटन। ब्लॉक के ग्राम पंचायत महकाकला के 9 पंचों ने सरपंच पर मनमानी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम मुड़पार में उचित मूल्य की दूकान बनाने ग्राम सभा में प्रस्ताव पास किया गया था। इसके बाद भी सरपंच ने मनमानी करते हुए महकाकला में दुकान बनवा रहा है।
इससे नाराज सभी 9 पंचों ने एसडीएम को सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया। पंचों ने ज्ञापन सौंपकर निर्माण कार्य पर तुरंत रोक लगाए जाने का मांग की। मुड़पार के ग्रामीणों ने कहा कि की उचित मूल्य की दूकान का संचालन मुड़पार में लगभग 25 साल से है। ग्राम मुड़पार की जनसंख्या और मतदाता महकाकला से ज्यादा होने के बाद भी प्रशासन ने मुड़पार को ग्राम पंचायत का दर्जा नहीं दिया है।
आश्रीत ग्राम होने का खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है। कोई भी विकास मुड़पार में नहीं हो पा रहा है। इससे पहले भी कई बार सरपंच द्वारा शासकीय कार्यो को मुड़पार में नहीं कराए जाने के संबंध में आवेदन दी जा चुकी है। सरपंच के पास जाकर इस विषय में बात करने पर उल्टा सरपंच यह कहते हुए ग्रामीणों को वापस भेज दिया कि, जिसके पास जाना है जाओ भवन महकाकला में बनेगा।