रायपुर. प्रदेश के गृहमंत्री राम सेवक पैकरा ने नक्सलियों द्वारा अगवा किए गए इंजीनियर और मजदूरों के मामले में बयान दिया है। उन्होंने बताया कि इस पर टीम काम कर रही है और जल्द ही अगवा किए गए लोगों को रिहा करा लिया जाएगा।
ये बातें उन्होंने कोरबा में कहीं। मंत्री राम सेवक पैकरा यहां भाजपा नेता के बेटे की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने ये बातें पत्रकारों से चर्चा में कहीं।
दरअसल तकरीबन एक सप्ताह पहले नक्सलियों ने बीजापुर के सामरी थाना क्षेत्र में स्थित बन्दरचुआ में सड़क निर्माण में लगे 5 वाहनों को फूंक दिया । साथ ही सड़क निर्माण कार्य मे लगे सब.इंजीनयर सहित दो मजदूरों को भी अगवा कर लिया था।

The Voices Popular

Ad Sidebar

Trending Now

The Voices FB

Latest Tweets


Notice: Undefined offset: 0 in /home/u722657785/domains/thevoices.in/public_html/modules/mod_sp_tweet/tmpl/list.php on line 70
Follow on Twitter