रायपुर. प्रदेश के गृहमंत्री राम सेवक पैकरा ने पीलिया पर हो रही मौतों पर अपने विचार प्रकट किए हैं। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि राजधानी में लोग पीलिया से मर रहे हैं। किसकी चूक है, इस पर गृह मंत्री जी ने कहा कि मौत तो स्वाभाविक है सबकी। वहां किसी का रोक नहीं है, ये तो ईश्वरीय घटना है। जहां पर जिसकी मौत होगी, कई बार दुर्घटना से मौत हो जाती है, बीमारी से मौत हो जाती है।
रोक थाम होती है सरकार काम कर रही है पीलिया एक बीमारी है। जहां तक कोइ भी बीमारी है तो इलाज के दौरान भी मौत हो जाती है। सरकार की रोकथाम की मंशा है।
पैकरा ने अपने ये विचार कोरबा में प्रकट किए। वो यहां भारतीय जनता पार्टी के नेता अशोक चवलानी के बेटे राहुल चवलानी की शादी में पहुंचे थे। सीएसईबी के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से ये बात उन्होंने कही।
गौरतलब है कि स्मार्ट और सबसे सुविधा जनक शहर माने जाने वाले रायपुर में बीते दो महीने में पीलिया से 6 मौतें हो चुकी हैं। आलम ये है कि स्वतः संज्ञान लेकर कोर्ट ने प्रशासनिक अधिकारियों को फटकारा और व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा। बावजूद इसके व्यवस्था में कोई सुधार नहीं है। हालांकि इसे लेकर नगर निगम के अधिकारियों का अपना रूख है कि लोगों को उचित सुविधा मुहैया कराई जा रही है।