
The Voices एक समाचार वेबसाइट है जिसका लक्ष्य अनदेखा और अनसुना किये जाने वाले विषयों और ख़बरों को हमारे पाठकों के समक्ष लाना है। हम दुनिया भर में हमारे पाठकों को पत्रकारिता के माध्यम से सच्चाई से रु-बरू करने के लिए काम कर रहे हैं।
mail@thevoices.in
राजनांदगांव, उदय मिश्रा। प्रदेश महिला कांग्रेस के आव्हान पर पूरे प्रदेश की तरह राजनांदगांव में भी पेट्रोल,डीजल तथा रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में पूरे जिले भर से आई महिला कांग्रेस की पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । महिलाओं ने नगाड़ा बजा कर केंद्र सरकार को जगाने का सांकेतिक प्रयास किया । इस धरना सभा को प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष व शहर की महापौर श्रीमति हेमा सुदेश देशमुख ने भी संबोधित किया । उन्होंने कहा कि यह वही भाजपा सरकार है जिसके आज के मंत्री कांग्रेस शासन काल में जब कुछ ही महंगाई बढ़ी थी तो सिलेंडर , प्याज व टमाटर लेकर सड़क पर बैठ गए थे, आज उन्हें जब पद मिल गया तो महंगाई की ओर से वे मुह मोड़ रहे हैं । सरकार को आम जनता की तकलीफ पर ध्यान देना ही होगा वर्ना कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार है ।
By रमेश गुप्ता
क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन व पूज्य स्थल भनवारीटंक मरही माता मन्दिर हेतु आने वाले भक्तों पर्यटकों तथा मन्दिर प्रबंधन के बीच सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा ग्राम भनवारटंक के मरही माता मंदिर के धार्मिक स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना करने पश्चात मंदिर प्रांगण में मरही माता मंदिर समिति, क्षेत्र के लोग, विभागीय अधिकारियों, राजस्व के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर क्षेत्र व मंदिर की सुरक्षा एवं अन्य समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा किया।
इस दौरान मंदिर समिति प्रबंधन ने बताया कि प्रत्येक रविवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ आती है, एवं दर्शन करने आये लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाते हैं इस बीच कुछ ऐसे ही तत्वों के द्वारा शराब का सेवन कर आपस मे वाद विवाद करते हैं जिसके लिए उन्हें पुलिस बल की आवश्यकता है।
पुलिस अधीक्षक ने मांग के अनुरूप प्रत्येक रविवार को पुलिस बल उपलब्ध कराने एसडीओपी कोटा एवं चौकी प्रभारी बेलगहना को निर्देशित किया साथ ही तात्कालिक रूप से बेहतर और संख्यात्मक बल भी समय समय पर लगाने को कहा ।
अवैध शराब ,सार्वजनिक रूप से शराब सेवन को प्रतिबंधित एवं हतोत्साहित करने मन्दिर प्रबंधन व प्रशासन को मिलकर कार्य करने पर सहमति बनी।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत क्षेत्र के लोगो को जोड़कर 20 सदस्यीय मंदिर रक्षा समिति बनाया गया।जो प्रत्येक रविवार, बुधवार एवं अन्य दिनों में पुलिस के साथ मिलकर मंदिर में आने वाले असामाजिक तत्व के लोगो पर लगाम लगाने व कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करेंगे।
समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय ध्रुव, SDM कोटा आनंद तिवारी, SDOP कोटा रश्मित कौर चावला, तहसीलदार बेलगहना, थाना प्रभारी कोटा, चौकी प्रभारी बेलगहना, पुलिस स्टॉफ, मंदिर समिति के सदस्य, क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।