टेक्नोलॉजी

टेक्नोलॉजी (3)

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारी ये खबर आपके लिए है। हम आपको रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया के उन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको 3जीबी से लेकर 5 जीबी तक का डाटा प्रतिदिन इस्तेमाल करने को मिलता है। जानते हैं किस टेलिकॉम कंपनी का प्लान रहेगा आपके लिए बेहतर,

रिलायंस जियो 299 रुपये प्लान: जियो के 299 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को कुल 84जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स हर रोज 3जीबी 3जी/4जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिडेट लोकल और एसटीडी के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी शामिल है। साथ ही 100 एसएमएस रोज करने को मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

वोडाफोन 349 रुपये प्लान: वोडाफोन के 349 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को कुल 84जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स हर रोज 3जीबी 3जी/4जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिडेट लोकल और एसटीडी के साथ फ्री रोमिंग की सुविधा भी मिलती है। अनलिमिटेड वॉयस कॉल के तहत यूजर्स हर दिन 250 मिनट और सप्ताह में 1,000 मिनट तक की फ्री कॉलिंग की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

 

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। भारतीय टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) ने हाल ही में अपने प्रीपेड ऑफर्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा शुरू की। प्लान में बदलाव भले ही नई बात हो लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी काफी समय से इस प्लान पर विचार कर रही थी।

बीएसएनएल के नए प्लान्स दूसरी प्राइवेट कंपनियों की तुलना में काफी सस्ते हैं। ऐसे में इस बदलाव को जियो की बढ़ती लोकप्रियता के मुकाबले में देखा जा रहा है।

रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से बीएसएनएल ने टेलिकॉम और ब्रॉडबैंड सेक्टर में काफी आक्रमक रणनीति अपनाई है। कंपनी ने 99 रुपये का प्लान लॉन्च किया जो अब प्रमोशनल बेसिस पर उपलब्ध है। बीएसएनएल का 149 रुपये का प्लान कॉम्बो प्लान की तरफ पहला कदम है।

149 रुपये के अलावा बीएसएनएल का 339 रुपये का प्लान ऐसा पहला प्लान था जिसमें फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ 1जीबी डाटा मिलता था। बीएसएनएल का ये प्लान रिलायंस जियो के 499 रुपये प्लान की तरह है। वहीं 399 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है और यह प्लान नॉर्थ और साउथ सर्किल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। बीएसएनएल के अनलिमिटेड प्लान्स सभी फोन पर काम करते हैं, चाहे फिर वो फीचर फोन हो या फिर स्मार्टफोन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है और इसी धर्म को जीने वाले खिलाड़ियों को सुपरस्टार। सचिन रमेश तेंदुलकर को तो क्रिकेट का भगवान तक कह दिया गया। ऐसे में फैंस के मन में अपने स्टार खिलाड़ी से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात जानने की उत्सुकता रहती है। हम अपनी इस स्टोरी में आपको बताएंगे कि कौन सा क्रिकेटर किस कंपनी के स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है और किस कंपनी के फोन को एन्डोर्स करता है। तो जानिए सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक तमाम खिलाड़ियों के पास कौन सा स्मार्टफोन या आईफोन है।      

महेन्द्र सिंह धोनी: भारतीय क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय और सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में है। धोनी लावा(Lava) मोबाइल को एन्डोर्स करते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि धोनी के कारण लावा मोबाइल को भारत में एक नई पहचान मिली है। अफवाहों की मानें तो धोनी अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में एप्पल के आईफोन 7 प्लस का इस्तेमाल करते हैं। धोनी के बारे में ये भी माना जाता रहा है कि धोनी को ब्लैकबेरी से काफी लगाव था। साल 2017 में धोनी को ब्लैकबेरी फोन के साथ देखा गया था।

विराट कोहली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आज के युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। विराट कोहली को मौजदा समय में आईफोन एक्स के साथ कई जगहों पर देखा गया है, जिससे ये उम्मीद की जा सकती है कि भारतीय स्टार प्लेयर अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में आईफोन एक्स का इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले साल 2017 में विराट कोहली को ब्लैकबेरी फोन के साथ देखा गया था।

सचिन तेंदुलकर: क्रिक्रेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर न सिर्फ क्रिक्रेट के मैदान पर बल्कि लाखों लोगों के लिए असल जिंदगी के भी हीरो हैं। सचिन स्मार्टट्रॉन(Smartron) कंपनी के ब्रैंड एंबेस्डर हैं। लेकिन अगर अफवाहों की मानें तो सचिन का पसंदीदा फोन एप्पल का आईफोन 7 है। बीच-बीच में ये खबरें भी आती रही हैं कि सचिन का सबसे पसंदीदा ब्रैंड एप्पल है।

युवराज सिंह: टी20 वर्ल्ड कप में 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले युवराज सिंह भारतीय क्रिक्रेट का स्टाइल आइकॉन रहे हैं। साल 2017 में युवराज सिंह ओप्पो मोबाइल के ब्रैंड एंबेस्डर थे। ओप्पो F1 Plus के लॉन्च पर युवराज सिंह ओप्पो के पहले स्पोर्ट्स एंबेस्डर थे। कई बार युवराज को लेकर खबरें आती रही हैं कि युवराज अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में भी ओप्पो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। ओप्पो के अलावा युवराज सिंह का पसंदीदा स्मार्टफोन आईफोन 7 Plus रहा है।

The Voices Popular

Ad Sidebar

Trending Now

The Voices FB

Latest Tweets


Notice: Undefined offset: 0 in /home/u722657785/domains/thevoices.in/public_html/modules/mod_sp_tweet/tmpl/list.php on line 70
Follow on Twitter