नई दिल्ली(टेक डेस्क)। भारतीय टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) ने हाल ही में अपने प्रीपेड ऑफर्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा शुरू की। प्लान में बदलाव भले ही नई बात हो लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी काफी समय से इस प्लान पर विचार कर रही थी।

बीएसएनएल के नए प्लान्स दूसरी प्राइवेट कंपनियों की तुलना में काफी सस्ते हैं। ऐसे में इस बदलाव को जियो की बढ़ती लोकप्रियता के मुकाबले में देखा जा रहा है।

रिलायंस जियो की एंट्री के बाद से बीएसएनएल ने टेलिकॉम और ब्रॉडबैंड सेक्टर में काफी आक्रमक रणनीति अपनाई है। कंपनी ने 99 रुपये का प्लान लॉन्च किया जो अब प्रमोशनल बेसिस पर उपलब्ध है। बीएसएनएल का 149 रुपये का प्लान कॉम्बो प्लान की तरफ पहला कदम है।

149 रुपये के अलावा बीएसएनएल का 339 रुपये का प्लान ऐसा पहला प्लान था जिसमें फ्री वॉयस कॉलिंग के साथ 1जीबी डाटा मिलता था। बीएसएनएल का ये प्लान रिलायंस जियो के 499 रुपये प्लान की तरह है। वहीं 399 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है और यह प्लान नॉर्थ और साउथ सर्किल के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। बीएसएनएल के अनलिमिटेड प्लान्स सभी फोन पर काम करते हैं, चाहे फिर वो फीचर फोन हो या फिर स्मार्टफोन