Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u722657785/domains/thevoices.in/public_html/components/com_k2/models/item.php on line 877

एसईसीएल बारूद फैक्ट्री के पास लगी आग Featured

by  मनोज यादव 
कोरबा।  एसईसीएल मानिकपुर खदान बारूद फैक्ट्री के पास डंपिंग यार्ड पर आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही एसईसीएल के अधिकारी-कर्मचारी समेत मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और नगर निगम समिति एसईसीएल और औद्योगिक संयंत्रों के दमकल वाहन को बुलाया गया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन भीषण आग होने के चलते 3 दमकल वाहन भी काम नहीं आये।
सुरक्षा की दृष्टि से एसईसीएल के CISF के जवानों को बुलवाया गया। बताया जा रहा है कि पिछले 1 माह में तीसरी बार आग लगी है। बारूद फैक्ट्री से आसपास गांव और एसईसीएल कालोनी है।
मानिकपुर चौकी प्रभारी मानिकपुर चौकी प्रभारी राजेश चंद्रवंशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थे यह आग जंगल में देर रात से लगी हुई है और दमकल वाहन के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं एसईसीएल सुरक्षा प्रभारी बबनू ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगल में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया होगा और इस आग पर काबू पाने एसईसीएल समेत आसपास के औद्योगिक संयंत्र से दमकल वाहन को आग पर काबू पाने बुलाया गया है।

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u722657785/domains/thevoices.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 285
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 14 May 2018 13:44

The Voices Popular

Ad Sidebar

Trending Now

The Voices FB

Latest Tweets


Notice: Undefined offset: 0 in /home/u722657785/domains/thevoices.in/public_html/modules/mod_sp_tweet/tmpl/list.php on line 70
Follow on Twitter