रायपुर। अगर आप या आपके परिवार में कई बीमार है और आप पैसे के अभाव के बिना अपना इलाज नहीं करा पारहे हैं। तो अब आपकों चिंचता करने की जरूरत नहीं है। मोदी सरकार आपको पांच लाख तक फ्री में इलाज करने की सुविधा दे रही है।
बस आपको सरकार द्वारा अधिकृत नीजि या शासकीय असप्ताल में जाकर इलाज करवाना होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को दंतेवाड़ा मं आयुष्मान भारत की शुरुआत की थी।
अब योजना को लेकर प्रदेश के जिलों में शिविर लगाकर लगों को इसकी जानकारी दी जा रही है। इस योजना के तहत 2011 सर्वे सूची में जिस व्यक्ति का नाम जुड़ा है, वे परिवार ही पूरे देश में संचालिक अधिकृत निजी व शासकीय अस्पताल में जाकर 5 लाख तक इलाज करवा सकते हैं।
योजना के 45 लाख परिवारों को मिलेगा फायदाः सीएम
सीएम रमन सिंह ने रमन के गोठ में भी आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि योजना से प्रदेश के लगभग 45 लाख परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
प्रदेश सरकार राज्य के 56 लाख परिवारों को वार्षिक 50 हजार तक निशुल्क इलाज की सुविधा पहले से दी हुई है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों और पत्रकारों को 80 हजार रुपए तक इलाज की सुविधा मिलेगी।
Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in
/home/u722657785/domains/thevoices.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line
285