मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश (3)

भोपाल. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने नॉनवेज खाने के शौकीनों को नया तोहफ़ा दिया है। शिवराज सिंह की सरकार अब एप्प के जरिए देश भर में कड़कनाथ मुर्गा बेचने जा रही है। इसके लिए राज्य की भाजपा सरकार ने बाकायदा एक एप्प भी लॉन्च कर दिया है।
आपको बता दें कि कड़कनाथ मुर्गा पूरी तरह से काले रंग का होता है. इसमें सामान्य मुर्गे के मुकाबले काफी ज्यादा प्रोटीन और कम फैट होता है. हेल्थ कॉन्शियस नॉन वेजिटेरिअन के बीच कड़कनाथ की मांग बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है।
तो कड़कनाथ मुर्गे की इस बढ़ी हुई मांग को देखते हुए शिवराज सरकार ने इसे ऐप के जरिए उपलब्ध करवाने का फ़ैसला कर लिया है।
मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कड़कनाथ पर बना ऐंड्रॉएड ऐप लॉन्च किया। इस एप्प के जरिए पूरे देश में कहीं भी कड़कनाथ मुर्गा मंगाया जा सकेगा. एप्प में मध्यप्रदेश में कुल उपलब्ध कडकनाथों की संख्या की जानकारी भी दर्ज रहेगी।
अपनी बढ़ी हुई मांग के चलते कड़कनाथ मुर्गे काफी महंगे बिक रहे हैं। कड़कनाथ का एक अंडा 50 रुपए में बिक रहा है वहीं एक कडकनाथ की कीमत 900-1000 के बीच है. और अगर आप कडकनाथ पालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3 से 4 हज़ार तक ख़र्च करने पैड सकते हैं।
भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड में एक ट्रक ने पत्रकार संदीप शर्मा को कुचल दिया। इस दुर्घटना में पत्रकार संदीप शर्मा की मौत हो गई। पत्रकार संदीप शर्मा अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ लगातार ख़बर चलाने की वजह से रेत माफिया के निशाने पर थे। आशंका जताई जा रही है कि रेत माफिया ने ही ट्रक से कुचलवा कर संदीप की हत्या की है।
पत्रकार संदीप शर्मा ने कुछ समय पहले ही मध्य प्रदेश के रेत माफिया और एक पुलिस अधिकारी के विरुद्ध स्टिंग ऑपरेशन किया था। इस स्टिंग के बाद से ही उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार संदीप शर्मा सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी भिंड कोतवाली से कुछ दूरी पर एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। संदीप को ट्रक द्वारा कुचले जाने की पूरी घटना पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
भिंड के पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे का कहना है कि पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है। घटना में इस्तेमाल किए गए ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि घटना में चोरी का ट्रक इस्तेमाल किया गया है।
पत्रकार संदीप शर्मा ने PM मोदी, मुख्यमंत्री और आला अधिकारियों को लिखे अपने पत्र में भी अपने साथ इस तरह की दुर्घटना होने की आशंका जताई थी। गौरतलब है कि धमकी मिलने के बाद पत्रकार संदीप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा के लिए मदद भी मांगी थी।
उधर कांग्रेस ने पत्रकार की मौत पर मध्यप्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से इस्तीफे की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के.के. मिश्र ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पूरा परिवार खनन माफिया को संरक्षण देता है। इस वजह से माफिया के हौसले बुलंद हैं।
बहरहाल पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार से लेकर मारपीट और हत्या का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नही ले रहा है। जमीनी स्तर पर काम कर रहे पत्रकारों की मांग से लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की चेतावनियों तक को लगातार नज़रअंदाज़ करने की शासन और प्रशासन की कार्यशैली के चलते पत्रकारों की जान लगातार दांव पर है।
रायपुर. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच काले मुर्गे पर अधिकार को लेकर लंबे अरसे से चल रही लड़ाई आखिर अपने अंजाम तक पहुंच गई है। चेन्नई स्थित भौगोलिक संकेतक पंजीयन कार्यालय ने मध्यप्रदेश को काले पंख वाले मुर्गे की प्रजाति के लिए ‘जीआई टैग’ आबंटित कर दिया है।
काले रंग के मुर्गे कड़कनाथ पर दोनों ही राज्य अपना अपना दावा ठोक रहे थे। मध्यप्रदेश का दावा था कि कड़कनाथ मुर्गे की उत्पत्ति प्रदेश के झाबुआ जिले में हुई है, जबकि छत्तीसगढ़ का कहना था कि कड़कनाथ को राज्य के दंतेवाडा जिले में लंबे अरसे से अनोखे तरीके से पाला जा रहा है। दंतेवाड़ा जिले में कडकनाथ का सरंक्षण और प्राकृतिक प्रजनन होता है।
पॉल्ट्री विशेषज्ञों के अनुसार कड़कनाथ प्रजाति के मुर्गे में आयरन और प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है और इसमें दूसरे प्रजातियों के मुर्गों से कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा भी काफी कम होती है। इन खासियतों के चलते कड़कनाथ मुर्गे की बाज़ार में ऊंची कीमत है।
बहरहाल इस काले मुर्गे का GI टैग हाँसिल करने के बाद जहां मध्यप्रदेश सरकार ने बाकायदा मोबाइल ऐप्प लॉन्च कर इसकी होम डिलीवरी शुरू कर दी है वहीं कड़कनाथ पर अधिकार खोकर छत्तीसगढ़ मायूस है।

The Voices Popular

Ad Sidebar

Trending Now

Error: No articles to display

The Voices FB

Latest Tweets


Notice: Undefined offset: 0 in /home/u722657785/domains/thevoices.in/public_html/modules/mod_sp_tweet/tmpl/list.php on line 70
Follow on Twitter