Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u722657785/domains/thevoices.in/public_html/components/com_k2/models/item.php on line 877

CGBSE 10th, 12th रिजल्ट्स

छत्तीसगढ़ 12th एवं 10th के रिजल्ट हमारी साईट के माध्यम से प्राप्त करे...

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड रिज़ल्ट 2018
छत्तीसगढ़ बोर्ड यानि सीजीबीएसई हर साल 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करवाता है। इस साल 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से आयोजित की जो 2 अप्रैल को संपन्न हुई। परीक्षाओं के बाद अब रिज़ल्ट की बारी है लेकिन तारीखों का औपचारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। वही छात्र रिज़ल्ट जारी होने के बाद अपने परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic. पर देख सकेंगे।
 
मई के दूसरे हफ्ते में रिज़ल्ट
उम्मीद है कि मई के दूसरे हफ्ते में बोर्ड 12वीं का रिज़ल्ट घोषित कर दें। दरअसल परीक्षाएं खत्म होने के 40 से 45 दिन बार बोर्ड रिज़ल्ट जारी करता है। इस बार 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल को संपन्न हुई लिहाज़ा उम्मीद है कि रिज़ल्ट मई महीने के दूसरे हफ्ते में जारी हो। 
 
ऐसे चेक करें 12वीं का रिज़ल्ट
-छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिज़ल्ट जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic. या results.cg.nic.in पर जाना होगा।
-वेबसाइट ओपन होते ही छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिज़ल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
-रोलनंबर और दूसरी जानकारी सब्मिट करने के बाद रिज़ल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
 
12वीं का पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड
साल पास फीसदी लड़कियों का पास फीसदी लड़कों का पास फीसदी      
साल पास पर्सेंटेज लड़कियों का पास फीसदी लड़कों का पास फीसदी
2017 74 76 72
2016 72 73 71
2015 83.73 82.75 80.5
2014 79.6 78.8 77.8
2013 75.92 74.9 73.65
 
हर साल लड़कों पर भारी लड़कियां
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में हर साल लड़कियां लड़कों पर भारी ही नज़र आ रही है। पिछले 5 सालों के आंकड़ों को देखे तो हर साल लड़कियों ने परचम लहराया है और लड़कियों का पास पर्सेंटेज लड़कों से ज्यादा रहा है।

10th, 12th cg बोर्ड के रिजल्ट अपने मोबाइल में देखने के लिए यहाँ खुद को रजिस्टर करे...


Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u722657785/domains/thevoices.in/public_html/templates/gv_bestnews/html/com_k2/templates/default/item.php on line 285
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 05 May 2018 20:37

The Voices Popular

Ad Sidebar

Trending Now

The Voices FB

Latest Tweets


Notice: Undefined offset: 0 in /home/u722657785/domains/thevoices.in/public_html/modules/mod_sp_tweet/tmpl/list.php on line 70
Follow on Twitter