रायपुर. समता कॉलोनी में हीरा ग्रुप के मालिक के घर ढाई करोड़ के हीरे और सोने के जेवर चोरी करने वाले झारखंड के आरोपी पकड़ाए हैं। इस गैंग का सरगना नौकरी से निकाले जाने से इस कदर नाराज था कि उसने ये सारा कांड कर डाला। और घर से ढ़ाई करोड़ के जेवर पार कर दिए। आरोपियों से चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया गया है। इस घटना में शामिल झारखंड के चार और रायपुर के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
एडिशनल एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि झारखंड गिरिडीह का रहने वाला टिंकू यादव उर्फ बादल, लोकेश केरकट्टा उर्फ नांहू, मनीष यादव रंजय यादव और टिकरापारा का सीताराम मूर्ति और थान खम्हरिया के गुलशन साहू को पकड़ा गया है। टिंकू हीरा ग्रुप के मालिक जगदीश अग्रवाल के घर काम करता था। काम में लापरवाही और छुट्टी लेने के चलते उसे निकाल दिया गया। इससे नाराज होकर टिंकु ने चोरी का प्लान बनाया।