राहुल गांधी की घोषणा 2019 में खत्म कर देंगे गब्बर सिंह टैक्स, कहा बस्तर से दिल का रिश्ता
रायपुर । राहुल गांधी ने धुरागांव की सभा में कहा कि मैं बस्तर से कहना चाहता हूं, आपका मेरा पुराना रिश्ता रहा है, जवाहर लाल नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी तक, राजीव गांधी सोनिया गांधी तक हमारा पारिवारिक रिश्ता है , आदिवासियों से बस्तर, चाहे आपकी जमीन, जल जंगल हो, किसान हों आपके तीन सीपाही यहां बैठे हैं - सीएम भुपेश, पीएल पुनिया और टीएस सिंहदेव की तरफ इशारा करते हुए- आपका एक सिपाही दिल्ली की लोकसभा में बैठा है, जो भी आप चाहते हो क्योंकि ये राजनीतिक रिश्ता नहीं, जो भी चाहते हैं आप मेरे पास आकर कह सकते हैं कि राहुल हम आपसे ये मदद चाहते हैं, हम उस काम को करेंगे, कमी होगी वो भी बता दूंगा, मैं आपसे सच बोलूंगा, मैं आपसे प्यार करता हूं सच्चाई का रिश्ता रखना चाहता हूं, झूठ नहीं बोलूंगा, प्यार का रिश्ता है। सबको, दिल से युवाओं को बुजुर्गों को बहनों को दिल से धन्यवाद जय हिंद ।
इन बातों के साथ राहुल गांधी ने अपनी बात खत्म की या यूं कहें कि इन बातों के साथ एक नया रिश्ता जोड़ कर राहुल दिल्ली लौटे हैं।
बस्तर की जनता, युवओं का स्वागत करते हुए राहुल ने भाषण की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मैंने आपसे कहा था जमीन अधिग्रहण कानून के मुताबिक अगर जमीन ली जाएगी तो पूछकर ली जाएगी, मार्केट से 4 गुना पर, उसी कानून में 5 साल में जीमन का प्रयोग नहीं किया तो जमीन किसान को आदिवासी को वापस दी जाएगी, ये देश का कानून है, ये आपका हक बनता है। ये आपकी जमीन है, अगर कानून में लिखा है कि पांच साल में वापस होगी, तो मैंने कहा कि कानून को हम लागू करके दिखा देंगे। हमने जो वादा किया था मुझे खुशी है कि बस्तर में एतिहासिक काम किया गया है।
मैं अपनी पब्लिक मीटिंग में पूछता था, की आपको बीजेपी के समय धान के लिए क्या दाम मिलता है, लोगों ने 1400- 1500 कहकर जवाब दिया। अब मैं फिर सवाल पूछता हूं कि अब कितना मिलता है लोगों ने जवाब दिया 2500। इस पह राहुल ने कहा कि जब तब पैसे नहीं थे आज कहां से आ गए, जब बीजेपी की सरकार थी तो किसानों को देने पैसे नहीं थे, कांग्रेस की सरकार आई तो पैसे मिलने लगे।
पैसे की कोई कमी, बीजेपी या आरएसएस के पास नहीं थी, वो आपका पैसा लूटकर अमीर उद्योगपतियों को देते थे, हमने आपको दिया है।
राहुल गांधी ने यहां कोंडागांव में शुरू किए जा रहे मक्का प्रोसेसिंग यूनिट की शुरूआत की।
जीएसटी को लेकर घोषणा
राहुल गांधी ने मंच से घोषणा की। उन्होंने कहा कि 2019 में जो ये जीएसटी के नाम पर आपका खून चूसते हैं, गब्बर सिंह टैक्स लगाकर, पांच तरह के टैक्स लेते हैं। हम सच्चा जीएसटी लागू करवाकर दिखा देंगे। एक टैक्स होगा 5 टैक्स नहीं होंगे, दबाव नहीं डाल पाएंगे लोग आप पर, सिंपल सा एक टैक्स होगा । गब्बर सिंह टैक्स खत्म कर देंगे ।